Badi File ko Free Me Kaise Send Karen | बड़ी file को free में कैसे send करें

“बड़ी file को free में कैसे send करें “.  आज के इस  आर्टिकल में हम सीखेंगे।

आज का विषय है Badi File ko Free Me Kaise Send Karen क्सर ये समस्या तब आती है जब फाइल बड़ी हो जैसे – DSLR कैमरा के फोटो high resolution के होने की वजह से एक एक फाइल ही काफी बड़ी हो जाती है , wedding video जो बड़ी होती है, ऑफिस डाक्यूमेंट्स जिसमे काफी फोटोग्राफ्स का उपयोग किया गया है तो फाइल बड़ी हो जाती है।  इस तरह के फाइल्स को mail के जरिये नहीं भेजा जा सकता। तो ये कैसे भेजना है आज हम यही सीखेंगे।

Badi File Ko Free Me Kaise Send Karen

WeTransfer

Validity Period : 7 days – File send size : 2GB

ह नाम अपने सुना होगा और आपमें से काफी दोस्त इसे USE  भी करते होंगे, यह काफी बढ़िया और सरल प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी आसानी से फाइल को सेंड कर सकते है. इसके लिए आपको wetransfer के वेबसाइट को ओपन करें, एक विंडो सामने दिख रहा होगा निचे दिए गए image में आप देख सकते है. यहाँ आपको फाइल को attach करना है, अगर एक से ज्यादा फाइल हो तो उसको एक folder बना के उसमे फाइल को डालिये फिर उसे zip बना दीजिये अब zip फाइल attach करे

अब फाइल जिस को भेजना है उसका mail id लिखिए , फिर अपनी email id लिखये, नीचे title और message का बॉक्स है उसमे भी डिटेल्स डाल  दीजिये ताकि जिसको भी फाइल receive हो पता चले की क्या है।

चुकी आप फ्री में भेज रहे है तो सेंड आप जैसे ही करेंगे आपके email में एक code आएगा उसको copy करके यहाँ paste कर दीजिये बस हो गया आपका फाइल transfer अब एक मेल आपको received होगा और जिनको भेजा गया उनको भी.

wetransfer - बड़ी file को free में कैसे send करें
wetransfer image – techbigul
बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें

Fromsmash

Validity Period : 7 days – File send size : 2GB

ह भी फाइल ट्रांसफर करने का बहुत ही अच्छा माध्यम है इसके  द्वारा आप 2gb तक डाटा फ्री में भेज सकते है।  इसका interface भी काफी सरल बनाया गया है. file attach कीजिये, भेजने वाले का email लिखिए send कीजिये समझ न आये तो निचे के चित्रों से समझ आ जायेगा – fromsmash 

इस वेबसाइट में आप फाइल को पॉसवर्ड प्रोटेक्टेड भी कर सकते हैं यह सुविधा wetransfer में नहीं है।

बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें
fromsmash-बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें

Tresorit Send

Validity Period : 7 days – File send size : 5 GB

पनी फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट के साथ भेजना कहते है तो ये साइट का उपयोग कीजिये। इसमें’ भी काफी सरल interface दिया गया है जो समझना काफी आसान है. यहाँ आप 5gb तक डाटा भेज सकते है. समझे की लिए निचे के चित्रों को देखिये-

tresoritsend -बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें
tresoritsend image2-बड़ी file को free में कैसे send करें
बड़ी file को free में कैसे send करें

दोस्तों कैसी लगी ये जानकारी, इसमें बताये गए सारे तरीके free वाले है इन सभी का paid version भी है उसका भी आप अगर उपयोग करना चाहे तो कर सकते है उसके पहले free version का उपयोग कर के दिखिए, आपने  एक बात पे गौर किया की period 7 days इसका मतलब 7 दिन बाद ये file अपने आप डिलीट हो जाता है. तो आप जिनको भी फाइल send कर रहें हो बता दीजिये ताकि समय पे file download हो. आपको भी कोई फ्री method की जानकारी हो तो निचे comment बॉक्स में जानकारी दीजिये ताकि सभी दोस्तों को पता चले. तो दोस्तों फिर मिलते है एक नई जानकारी के साथ. इस आर्टिकल को share जरूर करें।

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment