Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate Kaise Download Kare 2023

हैलो दोस्तों नमस्कार techbigul.com में आपका स्वागत है। Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate Kaise Download Kare 2023 – आज के टॉपिक से आप समझ गए होंगे, कोरोनावायरस का कहर अभी कम नहीं हुआ है, देश के कई हिस्सों में दोबारा केस मिलने शुरू हो गए हैं और एक नया वेरिएंट Omicron भी आ गया है इस जानलेवा महामारी से निपटने का सिर्फ एकमात्र तरीका है और वो है वैक्सीनेशन।

COVID-19 टीकाकरण लोगों को वायरस से संक्रमित होने से नहीं रोकता है। बल्कि यह गंभीरता को कम करता है और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता को और कम करता है। इसलिए यदि आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है तो COVID-19 टीकाकरण की दोनों खुराक लेना आपकी प्राथमिकता सूची होना चाहिए।

आज के समय में जहां महामारी ने अपना कहर बरपा है और कहीं आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब आधार कार्ड के सामान ही कोरोना-19 का सर्टिफिकेट अत्यंत आवश्यक हो गया है। तो आइये जाने कैसे हम कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अपने मोबाइल में मात्र 1 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्च 2020 में COVID -19 से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए My Gov Corona Help-desk का एक Chatbot बनाया गया था इसी के माध्यम से हम अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करेंगे। आइये जाने कैसे ?

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाऊनलोड करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में इस नंबर को +91 9013151515  जोड़ें। और इसका नाम MyGov रख लीजिये, ताकि आपको याद रहे।
  •  Whatsapp को ओपन कीजिये वहां सर्च में Mygov टाइप करें।
  • आपको भारत सरकार का लोगो लगा पेज खुल जायेगा। ठीक हैं अब आपको यहाँ पर Hi टाइप करके सेंड करना हैं। अभी जो मैसेज आपको मिलेगा English में होगा अगर आपको हिंदी में चाहिए तो hindi लिखकर सेंड करें।
Whatsapp me corona vaccination certificate
Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate – Image 1
  • अब मैसेज को थोड़ा निचे करेंगे तो आपको विकल्प चुनने को कहा गया है वहां देखिये 2 नंबर पे लिखा होगा प्रमाण पत्र डाउनलोड तो आपको 2 टाइप करके सेंड कर दीजिये।

इसे भी पढ़ें – Best Text to speech Hindi online

Whatsapp me corona vaccination certificate
Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate – Image 2
  • एक बार फिर आपको मैसेज मिलेगा जहां आपको 2 नंबर को चुनना है इसके लिए फिर से 2 टाइप कर के सेंड करें।
Whatsapp me corona vaccination certificate
Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate – Image 3
  • जैसे ही आप सेंड करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो अपने वैक्सीन लगते वक्त वैक्सीन लगाने वाले को बताया था उस पर एक OTP नंबर आएगा 6 अंको का होता है उस नंबर को यहाँ टाइप करके सेंड करना है।
Whatsapp me corona vaccination certificate
Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate – Image 3
  • सेंड करते है अगला मैसेज आएगा इस नंबर पर पंजीकृत सदस्य, आपके परिवार में और भी सदस्य ने इसी मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड किया है तो उनका नाम भी यहाँ आ जायेगा बस फिर क्या नाम के आगे जो नंबर लिखा है उसको टाइप करके सेंड कर दीजिये।
Whatsapp me corona vaccination certificate
Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate – Image 4
  • अब फाइनल मैसेज आपको मिलेगा जहां आपको एक pdf फाइल आया होगा बस डाउनलोड कर लीजिये आपका covid -19 vaccination आपके मोबाइल में हाजिर है।

सफर के दौरान सर्टिफिकेट के कारण आपको कोई परेशानी न आये तो इस तरीके से आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ लगाना जरुरी है आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। जिम्मेदारी के साथ वैक्सीन जरूर लगाए और लोगो को भी जागरूक करें और साथ ही सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करना है वो भी आप लोगो को सीखा सकते हैं। आपको लगे की ये पोस्ट काम की है तो दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करें। धन्यवाद

अन्य पढ़ें –

FAQ’s

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट क्यूँ जरुरी हैं ?

यात्रा के लिए हम कहीं जाते हैं तो सुरक्षा की दृस्टि से यह जरुरी हैं।

वह मोबाइल नंबर बताइये जिससे हमें सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है ?

Ans : +91 9013151515

आज के इस पोस्ट में अपने जाना Whatsapp Me Corona Vaccination Certificate Kaise Download Kare 2023 आसान तरीके से आपको इमेज के माध्यम से बताया गया है. इसके बावजूद भी आपको कोई परेशानी आती है तो निचे कमेंट करके बताये।

 

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment