Students के लिए Top 10 Most Important Free Websites

दोस्तों आज हम जानते है ऐसे कौन-कौन से Top 10 Most Important Websites है जिनके जरिये हम अपने Knowledge को अपने skill को कैसे Improve कर सकते है। जानकारी प्राप्त करना और सीखना हमें अपनी आदत में शामिल कर लेना चाहिए क्युकी ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाती। तो चलिए शुरू करते है आज का ज्ञान- Students के लिए Top 10 Most Important Free Websites.

1. Google Digital Garage

Top 10 Most Important Websites  में पहला है Google Digital garage यहाँ आप  Digital Marketing Course बिल्कुल Free में सीख़ सकते है। महंगे कोर्स करने के बजाये एक बार इस Website में जाकर तो देखिये आपको सब समझ आ जायेगा। Google Digital Garage में 156 Courses है। सभी Course को व्यवस्थित तरीके से बनाया गया है। कुछ कोर्स में सर्टिफिकेट भी आप प्राप्त कर सकते हो।

आज पुरे इंटरनेट की दुनिया में Google का राज है ऐसे में Google ही जब हमारी मदत कर रहा है तो क्यूँ न हम इस अवसर को उपयोग करें। इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से दिखता है यहाँ आपको पहले रजिस्टर करना होगा फिर आप कोर्स को ज्वाइन कर सकते है। इस वेबसइट में जाने के लिए गूगल के सर्च में Google Digital Garage टाइप करके आप इस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

google digital garage - techbigul
Top 10 Most Important Free Websites – गूगल

2. Great Learning.in

Top 10 Most Important Websites  में दूसरा  है Great Learning. टीवी पे आजकल आप लोगो ने Great Learning का विज्ञापन देखा होगा ये एक दम जबरदस्त वेबसाइट है. जहां आपको 700 से भी ज्यादा Courses बिलकुल Free में सिखने को मिलेगा। इसका Interface देख कर तो आप समझ ही गए होंगे की इसके ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली हैं।

यहाँ सबसे बड़ा फायदा मुझे ये दिखा की यहाँ आप Course सीखने के साथ ही जॉब के लिए भी Apply कर सकते है। Great Learning आपको कोर्स के साथ ही Job के लिए भी तैयारी करवाता है । दोस्तों फ्री में है तो क्वालिटी नहीं होगा ये बात दिमाग में मत लाइयेगा इंटरव्यू में यहाँ के सर्टिफिकेट की काफी वैल्यू है। इंटरव्यू लेने वाला आपके Certificate को Online Check करके देख भी सकता है। आज ही आपको जो भी कोर्स में Interest हो ज्वाइन कर लीजिये अभी ये फ्री है क्या पता आगे फीस लेना शुरू करे तो देर किस बात की।

great learning academy- techbigul
Top 10 Most Important Free Websites – great learning

3. Duolingo.com

Top 10 Most Important Websites  में तीसरे नंबर पे  है Duolingo. आप सभी हिंदी के जानकार  हो पर English यार समझ नहीं आता या English कठिन है यार…समस्या तो है।  ऐसी समस्या का समाधान इस Website में है। इस वेबसाइट में आप 25 तरह की भाषा को बड़ी ही आसानी से सीख सकते है वो भी बिलकुल Free में wow . इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी मजेदार तरीके से बनाया गया है मतलब आपको बोर नहीं लगेगा कोई भी लैंग्वेज सीखने में.

नया भाषा सीखना आज के समय की जरुरत है English के साथ ही आप Spanish , French , Germany , Portuguese , Japanese आदि भाषा को सीख़ सकते है। कब क्या और कहा काम आ जाये क्या पता बस हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए।

duolingo- techbigul
Top 10 Most Important Free Websites – duolingo

4. Wolframallpha.com

Top 10 Most Important Websites  में चौथे  नंबर पे  है Wolframallpha. इंटरनेट जानकारियों का विशाल भंडार है। जितना खोजोगे उतना पाओगे, पर सब Solution एक जगह पर उपलब्ध नहीं होती, ऐसी समस्याओं का समाधान है ये Website. यहाँ आपको Mathematics , Science & Technology, Society & Culture और Everyday Life से जुडी हुई सवालो के जवाब मिलते हैं। सर्च बार में अपना सवाल टाइप करके result पाइये . बिल्कुल  आसान तरीके से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है। यक़ीन नहीं तो try कर के देख लो.wolframalpha techbigul

5. Developer.android.com

Top 10 Most Important Websites  में पांचवें   नंबर पे  है Developer android. अगर आप Android Application के बारे में सीखना चाहते  है तो Google आपको एक ऐसी साइट प्रदान करता है जिसमे आप शुरुवाती तरीके से Android Application बनाना सीख सकते है Free में. Free में है सोच के नज़रअंदाज मत कीजिये दोस्तों काफी काम की Website है। समय को बर्बाद करने के बजाये मोबाइल में गेम खेलने के बजाय कुछ खेल खेल में सीख़ जाये तो बुरा क्या है। और आज कल Android app का तो काफी चलन है।

developer androidn techbigul
Top 10 Most Important Free Websites – developer android

6. W3schools.com

Top 10 Most Important Websites  में छटवें  नंबर पे  है W3schools. यहाँ आप प्रोग्रामिंग से सम्बंधित सभी Language जैसे HTML , Java ,  CSS, JavaScript, Python सीखना चाहते है तो यह Website बहुत काम की है। आपको उदाहरण के साथ सभी बरीकिये को सिखाया जाता है, यहाँ आपको Free Course और Paid Course दोनों  मिलेगा। वेबसाइट को चेक करके देखिये आपके बहुत काम आएगी।

w3schools
Top 10 Most Important Free Websites – w3schools

7. Skillshop.com

Top 10 Most Important Websites  में सातवें  नंबर पे  है  Skillshop. यह वेबसाइट भी Google की तरफ से है। देखिये दोस्तों गूगल हमारी कितनी सहायता करता है। गूगल ने सारे रास्ते दिखा दिए है बस आपको इन रास्तो पे चलना है ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त करना है। ये सब वही कोर्स है जिनको आप किसी इंस्टिट्यूट में जाकर सिखते है और रुपये खर्च करते हैं। पर Google के काफी Course घर बैठे सीख़ सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।  इस Website में आप Google Ads, Google for Education, Google Marketing Platform, Google Analytics, Google My Business, YouTube, Google Ad Manager, Google Cloud, Android Enterprise Academy ये सब Course आप घर बैठे सीख जाएंगे। दोस्तों अपने समय को सही जगह उपयोग कीजिये सीखते रहिये ये बहुत काम के Course हैं।

Skillshop
Top 10 Most Important Free Websites – skillshop

8. Codecademy.com

Top 10 Most Important Websites  में आठवें  नंबर पे  है Codecademy. Website के नाम से ही आप जान सकते है की ये Website पूरी तरह से Coding language पे आधारित है.  यहाँ आप HTML & CSS, Python, JavaScript, Java, SQL, C++, Mobile Development, Machine Learning, Developer Tools, Game Development के अलावा और भी ढ़ेर सारे Course बिल्कुल Free में आप सीख़ सकेंगे, और आप सर्टिफिकेट भी पाना चाहते  है तो यहाँ कुछ Free है कुछ Paid है। जरूर एक बार इस Website को Visit करके देखिये।

codecademy
Top 10 Most Important Free Websites – codecademy

9. Pdfdrive.com

Top 10 Most Important Websites  में नववे  नंबर पे  है Pdfdrive. अगर आप बुक पढ़ने के शौक़ीन है तो ये साइट कमाल  की है। आप इन किताबो को Download भी कर सकते है. यहाँ आप Free और Paid दोनों वर्शन है जो आपको पसंद वो आप सलेक्ट करें, किताब का खजाना है। इस  वेबसाइट में आप Education, Art, Biography, Environment, Fiction, Lifestyle, Personal Growth, Religion और भी ढेर सारे topic पर लाखों किताबें आपको यहाँ मिल जाएगी । एक बार  इस website को एक  चेक कर लीजिये आपके काम की किताब जरूर मिल जाएगी।

pdfdrive
Top 10 Most Important Free Websites – pdfdrive

10. Codemonkey.com

Top 10 Most Important Websites  में दसवें  नंबर पे  है Codemonkey. ये साइट पूरी तरह से बच्चों के लिए बनाई गई है बड़ी ही आसानी से खेल खेल में आपका बच्चा Coding घर बैठे सीख़  सकता है. इसका इंटरफ़ेस काफी मजेदार है आपको खुद ही मज़ा आ जायेगा। आपका बच्चा अगर इसमें इंटरेस्ट रखता है तो ये आपके बच्चे के future के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा अब जमाना पूरा ऑनलाइन का है।

codemonkey
Top 10 Most Important Free Websites – codemonkey

दोस्तों कैसा लगा Top 10 Most Important Websites का ये टॉपिक, थोड़ी बहुत भी आपकी जानकारी में बढ़ोतरी हुई हो तो कमेंट जरूर करें या कोई और जानकारी आपके पास हो तो वो भी शेयर करें। एक बार जरूर सभी वेबसाइट को विजिट करे तभी आपको इनके बारे में और जानकारी मिलेगी, मैंने आपको यहाँ सिर्फ रास्ता बताया है. जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर करें।

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment