Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 – Step by Step In Hindi

Instagram से पैसे कैसे कमाए

मस्कार दोस्तों, Techbigul.com में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस विषय में ढेरो video यूट्यूब में और काफी जानकारी आपको गूगल सर्च में भी मिल जाएगी पर मैं आपको step by step तरीका बताऊंगा शुरुवात में कैसे शुरू करना है और कमाने की स्टेज तक कैसे पहुंचना है.

पोस्ट पूरा पढ़े फिर निर्णय ले, youtube में अपने लाखो कमाने के तरीको के बारे में जानकर आपको भी इक्छा हुई होगी की वाह ये कितना आसान काम है पर इसके पीछे की मेहनत को आप नहीं जान पाते और इंस्टाग्राम अकाउंट को शुरू करके बंद कर देते है या मन ही नहीं करता यार कुछ कमाई तो होती नहीं बस youtuber लोग अपने फायदे के लिए बता देते होंगे ऐसा सोच कर आप काम करना बंद कर देते है।

पर दोस्तों इसके पीछे की कहानी कुछ और है चलिए शुरू करते है आज का ज्ञान।

Instagram में कमाई करने के लिए ये आपके पास होनी चाहिए

1 . Instagram app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये
2 . जिस विषय में आपकी दिलचस्पी है उस “Niche” से इंस्टा पेज बना लीजिये
3 . उस पेज का लोगो बना लीजिये
4 . और एक खास बात “Consistency होनी चाहिए – मतलब स्थिरता आपके अंदर होनी चाहिए

अब यहाँ आपको दो नए शब्द मिले Niche और Consistency आइये पहले इसे जान लें

इसे भी पढ़ें – 10 Useful Chrome Extension जो आपके काम करें और आसान

Niche क्या होता है ?

Niche का मतलब आप गूगल में सर्च करेंगे तो इसका अर्थ होता है (झरोखा, आला , मौका , स्थान , कर्माता ) ये पढ़ कर आपको कुछ समझ आया, आ गया तो ठीक है नहीं आया तो बताता हु इसे हम एक उदाहरण से समझते है. मन लीजिये मुझे गाना गाने का शौक है और साथ ही मैं गाने लिख भी सकता हु , अब दोनों में मुझे बेहतर ढूंढना है की किसमे मै बेस्ट हु तो गाना मैं गा सकता हु पर सुर में मेरी पकड़ नहीं है पर गाना मैं बढ़िया लिख सकता हु आप जब बोलो नया गाना अच्छे तरीके से लिख सकता हु तो आपकी Niche हुई गाना लिखना समझ आया कुछ नहीं आया हो तो निचे कमेंट करके बता देना समझा दूंगा।

Consistency क्या होता है ?

ब बात करते है Consistency की, Consistency मतलब स्थिरता या किसी भी काम को करने की निरंतरता, चलिए इसे भी हम एक उदाहरण से समझे – आप सुबह उठ कर रोज ब्रश करते है भला इसमें कौन सी consistency है भाई, अरे है ना.. रोज ब्रश नहीं करेंगे मुँह से बदबू आएगी आपसे लोग दूर हटेंगे। बस यही प्रक्रिया आपको अपने Niche के साथ करना हैं. कैसे ?

आपकी Niche हुई गाना लिखना तो आपको रोज एक गाना लिखना चाहिए ये आपके ऊपर निर्भर करता है एक लिखे दो लिखे या पांच लिखे पर जो भी अपने तय किया है उस को निरंतर करने की अपने आदत में शामिल कर लीजिये।

दोस्तों अब तो आप दोनों बातो को समझ गए होंगे। चलिए आगे बढ़ते है।

Instagram का अकाउंट कैसे बनायें ?

काफी आसान काम इसके लिए आप Google Play store से Instagram का app डाउनलोड कर लीजिये। एक email id से अपना अकाउंट बना लीजिये और दो बातों का ध्यान रखें आप Instagram से earn करना कहते है तो तैयारी शुरुवात से ही अच्छी होनी चाहिए। कैसे ? आइये इसे समझें।

1 . सबसे पहले एक अच्छा सा नाम सोच लीजिये। नाम पढ़ने में आसान हो और नया हो
2 . उस नाम का एक लोगो हो मतलब – फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि कंपनी के अपने लोगो देखे वैसे ही अपने पेज के लिए भी एक लोगो बना लीजिये।

चलिए यहाँ तक तो आप समझ गए अब आगे

Instagram में शुरुवात कैसे करें?

यहाँ 2 प्रकार के अकाउंट बनते है।
1 . पर्सनल अकाउंट (Personal Account)
2 . बिज़नेस अकाउंट (Business Account)

पर्सनल अकाउंट –  यह अकाउंट पूरी तरह से प्राइवेट होता है मतलब इसमें आपके साथ कोई जुड़ना चाहे तो आपको परमिशन देना पड़ेगा और आपके प्रोफाइल को कोई देख भी नहीं पायेगा जब तक की वो आपके लिस्ट में न हो. 

बिज़नेस अकाउंट – इस अकाउंट में सभी आपके प्रोफाइल को देख सकते है, चुकी आपको Instagram से earning करनी है तो आपको बिज़नेस अकाउंट बनाना ही पड़ेगा तभी आप earning कर पाएंगे।

Instagram में पोस्ट की Size क्या होनी चाहिये ?

पोस्ट करने के पहले आपको अब अपने Niche के अनुसार जो विषय आपने चुना है उसका कम से कम 10 डिज़ाइन रेडी कर लीजिये। डिज़ाइन बनाते समय आपको size का ध्यान रखना पड़ेगा, Instagram में 3 तरीके के साइज़ उपयोग किये जाते हैं। पोस्ट साइज़ ये है 1080px X 1080px, 1080px X 1350px, 1080px X 1920px

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023
Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 – instagram photo size guide

Instagram में पोस्ट के लिए डिज़ाइन कैसे बनायें ?

अब तक तो सब आसान था अब पारी आती है डिज़ाइन की भाई हमें तो डिज़ाइन बनाना आता नहीं अब कैसे करें ?
अगर आप डिज़ाइनर तो कोई बात ही नहीं पर मेरे बाकि भाई बंधुओ के लिए तो समस्या है उसका समाधान है online वेबसाइट canva.com आप इस साइट पे जाइये वहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी आसान है हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है पर प्रैक्टिस करनी पड़ेगी, इस साइट पे आप फ्री में डिज़ाइन बना सकते है और अगर पैसे खर्च करना है तो यहाँ मेम्बरशिप भी ले सकते है फ़िलहाल हम यहाँ आसान तरीके की बात कर रहे है तो आप फ्री में यूज़ कर लीजिये। अब आपको अपने niche के अनुसार पोस्ट बनाना है और इंस्टाग्राम में शुरू के महीनो में डेली आपको 5 पोस्ट डालना है इस नियम को ध्यान में रख कर आप अपने पेज को अछि तरह से सजा दीजिये मतलब दुकान पूरी सजी होनी चाहिए – उदाहरण के लिए आप इस इंस्टाग्राम के पेज को चेक करके देखिये की किस तरह से पेज को सजाया गया है –

Gratitude-Morning-Daily

आपको अब लगातार पोस्ट बनाते रहना है और रोज पोस्ट को अपने पेज में डालते रहना है। अब सवाल है कब तक भाई कुछ भी जल्दी नहीं होता सब्र रखो और अपनी मेहनत में भरोसा रखो जो रास्ता मैं आपको बता रहा हु उसे मैं भी कर रहा हु आपके साथ-साथ अब भले ही 3 महीना 4 महीना या 1 साल लग जाये आपको ये consistency को बरक़रार रखना है.

Instagram के पोस्ट में Copy-write Free image कैसे लगायें ?

Instagram का पेज का अट्रैक्शन फोटो होता है जो आप अपने डिज़ाइन में उपयोग करते है, या तो ये फोटो आपके खुद के कमरे से या मोबाइल का होना चाहिए या फिर इंटरनेट के उन वेबसाइट से होना चाहिए जिसमे आपको कोई भी copy-write claim न कर सके ऐसे वेबसाइट से आप जो भी फोटो लेंगे उसमे आपको कोई भी claim नहीं करेगा और सबसे बड़ी बात high resolution की HD फोटो हमें यहाँ मिल जाती है.
एक बात याद रखें गूगल से सर्च करके कोई भी फोटो का उपयोग न करें यहाँ आपको copy-write की प्रॉब्लम आ सकती है।
Best Copy-write Free Image website 1 . pixabay.com 2 . pexels.com 3 . unsplash.com इन वेबसाइट से आप image के अलावा video भी free में डाउनलोड करके अपने पोस्ट बना सकते हैं।

Instagram पेज में लोग कैसे जुड़ेंगे ?

अब यहाँ से असली खेल शुरू करना है, अब आप रोज पोस्ट डालेंगे साथ ही साथ आपको दूसरे लोगो के पेज को भी चेक करते रहना है niche के जैसे और भी पेज होंगे वो कैसे पोस्ट करते है और उनके पोस्ट में कितने लोगे लिखे करते है आपको उन लाइक्स को ओपन करके देखना है और उनको follow करते जाना है, आपको लगातार शुरुवात में 5 से 10 लोगो को follow करे फिर रुक जाये फिर दो घंटे के बाद फिर follow करें दिन में 20 से ज्यादा लोगो को follow न करें, लालच बुरी बाला है सुना है न ये कहावत बस यहाँ यही होता है लगातार आप लोगो को follow करेंगे तो instagram आपके अकाउंट को बंद भी कर सकता है। इसलिए आराम से ये काम को करना है। अपने content पे ध्यान दीजिये की आप क्या लोगो को दिखाना चाहते है बाकि सब धीरे-धीरे अपने आप होता चला जायेगा।

Instagram में पोस्ट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

1 . पोस्ट की एक बढ़िया हैडिंग होनी चाहिए
2 . पोस्ट किस विषय पे आपने डाली है उसके बारे में कुछ लिखिए
3 . पोस्ट करते समय Add location का इस्तेमाल जरूर करें
4 . Hashtag का उपयोग जरूर करें, Hashtag कुछ भी न डाले आपके पोस्ट के अनुसार ही डाले
5 . Hashtag की संख्या 15 से ज्यादा न हो
6 . Hashtag बार बार रिपीट न करें
7. डेली पोस्ट के साथ ही वही पोस्ट को आप story में भी डालें

Hashtag क्या होता है?

Hashtag मतलब – समान वाक्य, विषय अथवा सन्देश को वर्गीकृत करने एक तकनीकी माध्यम है. इसे ‘#’ चिन्ह की सहायता से जोड़ा जाता है। उदाहरण से समझे – #gratitude , #love #friendship

Instagram में hashtag का एक विशेष महत्त्व होता है तो इसे जरूर उपयोग में लायें
आपको मैं एक best hashtag app बताता हु इसे आप जरूर use करें, अपने मोबाइल में जरूर इसको install करें ताकि आपको trending hashtag आसानी से मिल जाये उसका नाम है Tagify आप इसे यहाँ क्लिक करके भी install कर सकते है मैं खुद इसका इस्तेमाल करता हू। या आप डायरेक्ट google play-store से download कर सकते हैं।

अब बात करते है कमाई की, कैसे Instagram से पैसे कमाए जाते हैं ?

Instagram से कमाई कैसे होती है ?

दोस्तों ऊपर अब तक अपने जो भी पढ़ा या सीखा ये जब तक नहीं करेंगे तब तक कमाई नहीं हो पायेगी, इसलिए मैंने आपको स्टेप बी स्टेप तरीका बताया ताकि आप पहले अपनी दुकान बना लीजिये फिर सामान बेचिये। अब तरीके के बारे में बात करते हैं।

Sponsorship ad से 

जब आपके पेज से 10000 लोग जुड़ जायेंगे या फिर कहे 10000 follower हो जायेगे तब आप लोगो से डायरेक्ट उनके प्रोडक्ट को या फिर उनके पेज को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है.

Affiliate Marketing से

आज कल सबसे ज्यादा चलन में affiliate marketing के बारे में अपने सुना है इसके माध्यम से भी आप इनके नेटवर्क में जुड़ के अपने affiliate लिंक को शेयर करके भी पैसे कमाए जाते है – फेमस नेटवर्क जैसे – Clickbank, Amazon, Jvzoo जैसे काफी नेटवर्क को ज्वाइन करके उनके product को आप यहाँ अपने पेज में शेयर करके पैसे कमाए जा सकते है.

Page Promote करके

दूसरे लोगो के पेज को भी आप promote कर सकते हैं, ये तरीका भी काफी चलन में है जिनके पेज follower काम होते है वे इस तरह promotion करने वाले को खोजते है और अपने पेज का प्रमोशन करते है।

Product को Sell करके

आप अपने किसी प्रोडक्ट को भी sell कर सकते है. जैसे – Painting, Art के सामान, Digital Product , Garments, Artificial Jewellery,  इत्यादि

Instagram पेज को sell करके

पेज sell का मतलब है अगर अपने अपने पेज को 10 k का बना लिए तो आगे चलकर आप अपने पेज को बेच भी सकते है, पैसे बनाने के लिए काफी लोग इस ट्रिक का इस्तेमाल करते है.

Instagram Manager बनकर

लगातार आप किसी चीज को करते रहेंगे तो आपकी महारत हासिल हो जाती है, वैसे ही जब आप पूरी तरह से इंस्टाग्राम को हैंडल करना सिख जाये और आपको लगे की अब मै Instagram पेज को हैंडल कर सकता हु तो आप दुसरो को भी ये सुविधा दे सकते है और इस काम के लिए भी आप पैसे लोगो से चार्ज कर सकते है, जैसे मैं अपने क्लाइंट को ये सुविधा प्रदान करता हू , उनके पेज बनता हु पोस्ट करता हु, paid प्रमोशन भी कर देता हूं इसके एवज में मई सर्विस देने की फीस लेता हूं।

दोस्तों अगर अपने ये पूरा पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye ईमानदारी से पढ़ा है तो उसके लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया, online पैसे कमाना आसान है पर उतना आसान भी नहीं की आपको कुछ भी नहीं करना और पैसे आपके एकाउंट में आ जाये, मेहनत तो करनी पड़ेगी पर ये जो मेहनत है वो एक smart मेहनत है बस consistency बना के रखिये सफलता झक मार के आपके पास आएगी।
जानकारी अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ भी शेयर करें और कोई सुझाव हो या इस विषय में कुछ पूछना हो तो निचे कमेंट करके जरूर बताये।

धन्यवाद जयहिंद

 

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment