Best Text to Speech Hindi Online 2023

आज के TOPIC में हम सीखेंगे Best Text to speech Hindi online 2023. हिंदी शब्द को कैसे हम वॉइस में कन्वर्ट कर सकते है यहाँ जानेंगे। गूगल में सर्च करेंगे तो काफी सारे AI tools आपको मिल जायेंगे पर आज जो आपको हम बताएँगे ये Tested है और हमने youtube video में इसका उपयोग किया है।

आज जो वॉइस AI Tools की बात हम बताने वाले है उसका नाम है voicemaker आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Voicemaker क्या है ?

यह एक online converter है जो text को speech में convert करता है। इस converter में आप 750+ voice, 120 + languages तथा फ्री में आप 250 words को convert किया जा सकता है।

AI Technology क्या है ?

यह एक ऐसा simulation है जिसमें एक मशीन में सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना या एक लाइन में हम ये कह सकते है कंप्यूटर का ऐसा दिमाग जो इंसानों की तरह सोच सके।

चलिए अब बहुत हुई जानकारी मुद्दे पर आते है सीखते है कैसे Best Text to speech Hindi online 2023 करें।

Voicemaker को कैसे इस्तेमाल करे ?

Best Text to speech Hindi online 2023, Step-by-step instruction को follow करते चले आप भी बहुत बेहतरीन तरीके से text को voice में convert कर पाएंगे।
Step 1 – सबसे पहले आप इस वेबसाइट टूल्स को ओपन करें – voiemaker.in
एक पेज खुलेगा कुछ इस प्रकार का नीचे चित्र में देखें।

best text to speech hindi online
best text to speech hindi online

Step 2 – अब आपको खाली बॉक्स में हिंदी मैटर टाइप कर लीजिये या फिर कहीं टाइप करके रखें है तो कॉपी-पेस्ट कर लीजिये। हिंदी टाइप नहीं आता तो google input tools का उपयोग किया कीजिये, या फिर आप hinglish में भी टाइप कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – 10 Best Royalty free images websites for commercial use (2022)

Step 3 – आपको अब AI Engine दिख रहा होगा उसमे से कोई एक सलेक्ट कर लीजिये। थोड़ी इसके बारे में भी जान लीजिये।
Standard TTS का मतलब – इंसानी आवाज हूबहू लगेगी पर कुछ जगहों पर आपको थोड़ा सा एहसास होगा कंप्यूटर वॉइस है पर मेरे हिसाब से पता नहीं चलता।
Neural TTS का मतलब – इसमें आपको ओरिजिनल वॉइस मिलेगी कंप्यूटर वॉइस का आभास नहीं होगा
पर मैं अक्सर Standard TTS ही इस्तेमाल करता हु इसका सैंपल आपको इस पोस्ट के अंत में ad कर दूंगा आप चेक कर लेना।

Step 4 – में आपको voice सेलेक्ट करना है.
Step 5 – में आपको voice setting करना है इसे आपको एडजस्ट करके सभी voice में करके चेक कीजिये तभी आपको समझ आएगा।
लीजिये आपकी text अब voice में convert हो चूका है convert to speech बटन में दबा के चेक कर लीजिये और इसे डाउनलोड कर लीजिये बिल्कुल free में।

नोट- हो सकता है एक बार के बाद आपको signup करने बोले तो कर लीजिये Free है। signup के बाद आप जितनी कहे उतना कन्वर्ट कर लीजिये। free में बस 250 शब्द का limitation है।

 

 

FAQ’s

Q: इसका इस्तेमाल हम कहा कर सकते है ?
A: अगर आप एक youtuber है तो बैकग्राउंड में voice के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है. और अगर आप कोई documentary फिल्म, shorts video बना रहे है तो voiceover का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा आप इसे यहाँ भी इस्तेमाल कर सकते हैं – Audiobooks & Podcast, E-learning material, Sales & Social Media Videos, Web & Mobile Application, Public use and broadcasting, Call centers & IVR System

Q: Voicemaker FREE है या PAID ?
A: इसमें दोनों सुविधाएं है आप FREE में मात्र 250 words ही convert कर सकते है। PAID में 3000 words convert कर सकते हैं।

Q: Text जब Speech में Convert हो जाता है तो हमें किस फॉर्मेट में प्राप्त होता है ?
A: MP3 फॉर्मेट में.

Q: Free में हम एक दिन में कितने word कन्वर्ट कर सकते हैं ?
A: अनलिमिटेड मतलब एक बार में सिर्फ आपको 250 words ही ऐड करना है कन्वर्ट होने के बाद फिर से 250 words।

Voicemaker द्वारा बनाये गए youtube वीडियो का सैंपल

दोस्तों जानकारी अच्छी लगे या आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ज्ञान बाटने से ही बढ़ता है।

 

 

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment