10 Best Royalty Free Images Websites For Commercial Use

नमस्कार दोस्तों techbigul.com में आपका स्वागत है। फोटोग्राफ्स हमेशा से डिज़ाइन का एक अहम् हिस्सा है, तस्वीरें काफी कुछ बयां करती जो हजारों शब्द भी बयां नहीं कर सकते। फोटोग्राफी एक महंगा शौक़ है, ऐसे में हर डिज़ाइन के लिए नए फोटो कहां से ले जिसमे कॉपीराइट की परेशानी न आये।

इंटरनेट की दुनियां में काफी सारे वेब साइट्स हैं जहां पे सुन्दर फोटो का विशाल संग्रह है। 10 Best Royalty Free Images Websites For Commercial Use वो भी बिलकुल फ्री में। इस पोस्ट में हमने Free Stock Images के लिए शानदार वेबसाइट की एक सूची तैयार की है, जिसके द्वारा आप अपने डिज़ाइन के लिए Free में फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।

PIXABAY

pixabay-royalty free images

इस वेबसाइट में आपको आने के बाद एक सर्च बार मिलेगा जहां आप अपने डिज़ाइन के हिसाब से टॉपिक को सर्च कीजिये HD क्वालिटी ही इमेज आपको यहाँ देखने को मिलेगा जितनी चाहे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है किसी भी प्रकार का copyright की समस्या नहीं आएगी। मैं 4 सालों से लगातार इस वेबसाइट का इस्तेमाल करता आ रहा हूं।

वीडियो भी आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है काफी अच्छा भंडार है PIXABAY में, इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

PEXELS

pexels-royalty free images

फोटोस और वीडियो के लिए शानदार साइट आप यदि यूट्यूब के वीडियो , शॉर्ट्स या फिर रील्स बनाना चाहते है तो यहां से बिंदास डाउनलोड कीजिये। यूटूबर , ब्लॉगर और भी काफी वेबसाइट वाले इस साइट का इस्तेमाल करते है।

काफी सरल आपको बस इसके सर्च बार में टॉपिक टाइप करके सर्च करना है बस ढ़ेर सारे फोटोग्राफ्स आपके सामने आ जायेंगे बस फिर क्या आप डाउनलोड कर लीजिये बिंदास।

इस वेबसाइट में फोटो के अलावा वीडियो भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

RESHOT

reshot-10 Best Royalty free images websites

बेहतरीन वेबसाइट जहां आप Photos illustrations और SVG icons फ्री में डाउनलोड कर अपने डिज़ाइन को काफी खूबसूरत बना सकते है। अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो ये वेबसाइट आपके काफी काम आएगी। कोई लॉगिन करने की जरुरत नहीं। बस सर्च करो डाउनलोड करो। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

FREERANGE

FREERANGE-10 Best Royalty free images websites

इस साइट से आपको इमेज डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करना पड़ेगा, सिंपल आपको बस SIGNUP करना है, और बाकि आपको अपने हिसाब से इमेज को सर्च करके डाउनलोड कर लीजिये यहां आपको Free People Photos, Free Landscape Photos, Free Industry Photos और Free Food Photos की HIGH रेसोलुशन की इमेज मिल जाएगी। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

UNSPLASH

UNSPLASH-10 Best Royalty free images websites

यह भी फ्री images के लिए काफी अच्छी वेबसाइट है जहां आपके पसंद के अनुसार ढेर सारी images मिल जाती है। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

BURST

BURST-10 Best Royalty free images websites

इस वेबसाइट में भी इमेज का बहुत अच्छा कलेक्शन है जो की फ्री में उपलब्ध है यहाँ कुछ Popular categories है जैसे Fall, Background, Yoga, Coffee, Food, Nature, Business आदि टॉपिक पे ढेर सारे ऑप्शन आपको मिल जायेगा।

आपको अपने डिज़ाइन के हिसाब से चुनना हैं। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

KABOOMPICS

kaboompics-10 Best Royalty free images websites

इस वेबसाइट में भी images का अच्छा collection है। इसमें दिए गए सर्च बार में टॉपिक टाइप कीजिये और High Resolution का image डाउनलोड कर लीजिये। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

STOCKSNAP.IO

STOCKSNAPIO-10 Best Royalty free images websites

इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा और सरल है. यहां आपको People, Food, Technology, Fitness, Business, Love, Flower आदि से सम्बंधित images मिलेंगे जो टोटली free में उपलब्ध किये गए हैं। इस लिंक को क्लिक करके आप वेब साइट पे जा सकते हैं.

PIKWIZARD

PIKWIZARD-10 Best Royalty free images websites

High Quality, Free Stock Photos के लिए यह एक और बेहतरीन वेबसाइट है जहां 1 million stock images and videos है, आप अपनी पसंद के फोटोज़ को डाउनलोड कर सकते हो, इसमें एक बात का ध्यान रखे इनमे से सभी फ्री में नहीं है जिन फोटोज और वीडियो में PREMIUM लिखा हो उसे आप लोड मत कीजिये क्युकी वो PAID करने पे ही मिलेगा।

FOODIESFEED

FOODIESFEED-10 Best Royalty free images websites

यह वेबसाइट FOOD से रिलेटेड फोटो प्रदान करता है आप कोई FOOD से सम्बंधित BLOG लिखते हो या वीडियोस बनाते हो तो यहाँ आपको हाई क्वालिटी की इमेज मिलेगी काफी मजेदार है एक बार जरूर चेक करें, अगर आप एक ग्रॉफिक डिज़ाइनर हो तो ये आपके काम की वेबसाइट है इससे आप होटल के मेनू बनाने में उपयोग कर सकते है.

पिज़्ज़ा, केक, कॉफ़ी और भी ढेर सारे फोट देख कर आप वाह… जरूर कहेंगे।

 

दोस्तों आज इस ब्लॉग में – “10 Best Royalty Free Images Websites For Commercial Use” आपने सीखा की कैसे फ्री में Copyright इमेज हम अपने ब्लॉग में या किसी भी आर्टिकल में लगा सकते हैं। ऊपर दिए गए सभी Website के उपयोग करने पर आपको कभी कोई समस्या नहीं आएगी। हर यूटूबर, ब्लॉगर को आये दिन images की जरुरत पड़ती रहती है। तो आपकी समस्या का समाधान आपको मिल गया होगा। जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट करके जरूर बतायें। धन्यवाद

 

FAQ’s

Q : Copyright या Royalty free images का क्या मतलब है ?

Ans : वह इमेज जिसको हम बिना किसी बदलाव के उपयोग कर सकते हैं।

Q : क्या हम इन डाउनलोड images को बेच सकते हैं ?

Ans : नहीं , ऐसा करना गलत है।

Q : क्या हमें Copyright फ्री इमेज को use करने पर credit देना होगा ?

Ans : नहीं, ये जरुरी नहीं है पर दोस्तों एक बात मैं आपसे कहना चाहूंगा की ये भी किसी की मेहनत हैं जो हमें आसानी से बिना पैसा खर्च किये मिलता है, तो एक क्रेडिट देना तो बनता है।

Q : अगर हम Copyright वाले images को use करते हैं तो क्या होगा ?

Ans : अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको Adsense के approval में दिक्कत आएगी, यूटूबर हो तो आपको copyright strike मिल सकता है। ऐसे में आपकी सारी मेहनत जा सकती है।

अन्य पढ़ें –

 

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment