10 Best PNG Download Websites for Free!

हैलो दोस्तों कैसे है आप आज  के ब्लॉग में हम जानेंगे – 10 Best PNG Download Websites for Free! की कैसे png इमेज को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

आज हम यहाँ जितने भी वेबसाइट की बात करेंगे सभी से आप अपने डिज़ाइन के लिए png फॉर्मेट में फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइनर भाई लोगो को यहाँ बहुत ही काम की जानकारी मिलेगी, आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पोस्ट के लिए या वाट्सएप्प मैसेज के लिए इमेज को गूगल में सर्च करता है फिर हम इमेज की बैकग्राउंड को रिमूव करते है और अगर इमेज बिना बैकग्राउंड के साथ हमें मिल जाये तो हम किसी भी बैकग्रॉउंड में सेट कर सकते हैं.

चलिए आज के ब्लॉग को शुरू करते है – 10 Best PNG Download Websites for Free!

Freepngs

Freepngs की वेबसाइट में आपको मिलेगा 170,000 free PNG images का एक विशाल संग्रह जहॉं आपको क्लियर और हाई रेजोलुशन इमेज मिलेगी। बहुत सारी  कैटगरी आपको देखने को मिलेगी अपने डिज़ाइन के हिसाब से आप डाउनलोड कर लीजिये। इस वेबसाइट में आपको लॉगिन करने की जरुरत नहीं पड़ती।

 10 Best PNG Download Websites for Free!- freepngs
10 Best PNG Download Websites for Free! – freepngs

Stickpng

Stickpng में 51,574 free ट्रांसपेरेंट PNGs मिलेगा, बेहतरी क्वालिटी की इमेजेज आप डाउनलोड कर सकते है. सभी इमेजेज को कैटगरी के अनुसार जमाया गया है जिसे आप सर्च करके या फिर डायरेक्ट कैटगरी में  देख सकते है।  इसका इंटरफ़ेस कुछ ऐसा दिखता है।

10 Best PNG Download Websites for Free!- stickpng
10 Best PNG Download Websites for Free! – stickpng

Pngimg

Pngimg में आपको 105736 इमेज हर कैटेगरी में मिल जायेगा जो आपको चाहिए। आप अगर एक वेबसाइट डेवलपर हो तो आपको लिए बहुत काम की इमेजेज  WEBP फॉर्मेट में मिलेगी, WEBP फाइल काफी कंप्रेस होती है जिससे वेबसाइट काफी फ़ास्ट डाउनलोड होती है इसके लिए आजकल इस फॉर्मेट का उपयोग डेवलपर ज्यादा करते है इमेज से रिलेटेड वेबसाइट बनाने में।

10 Best PNG Download Websites for Free!- pngimg
10 Best PNG Download Websites for Free! – pngimg

Pixabay

Pixabay यह वेबसाइट बहुत ही जबरदस्त है यहाँ 2.7 million+ हाई रेसोलुशन की इमेज है, वेबसाइट जब ओपन होगी आपको हाई रेसोलुशन के फोटोज दिखेंगे इसके सर्च बार में जाकर जो भी इमेज चाहिए उसे लिखकर सर्च करना है जैसे – Flower png ऐसे आप सर्च करोगे तो फ्लावर से रिलेटेड png इमेज ही आपको दिखेंगे। बिना लॉगिन के भी आप फोटो डाउनलोड कर सकते है  पर आपने लॉगिन किया तो आपको हाई रेसोलुशन की फोटो भी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है।

10 Best PNG Download Websites for Free!- pixabay
10 Best PNG Download Websites for Free! – Pixabay

Pngall

Pngall वेबसाइट में आपको png इमेज के अलावा vector backgrounds और  silhouette के हाई क्वालिटी इमेजेस मिलेंगे यहाँ पर आपको लॉगिंग करने की जरुरत नहीं।  यहाँ सभी प्रकार की कटैगरी बनी हुई है  – Alphabets & Numbers, Artistics, Education, Celebrities, Fantasy, Food, Movies, Technology etc.

10 Best PNG Download Websites for Free!- pngall
10 Best PNG Download Websites for Free! – pngall

Pngpix 

Pngpix इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस काफी अच्छा और सरल है आपको right साइड में जो भी केटेगरी की फोटो चाहिए सलेक्ट कर लीजिये  हाई क्वालिटी की png इमेज आपको यहाँ मिलेगी।

10 Best PNG Download Websites for Free!- pngpix
10 Best PNG Download Websites for Free! – pngpix

Freepngimg

Freepngimg भी काफी अच्छी वेबसाइट है, 50,000+ transparent png images आपको यहाँ मिल जायेगा ये ये डिपेंड करता है आपको अपने डिज़ाइन के लिए किस तरह की इमेजेज चाहिए, यहाँ भी कोई लॉगिन की जरुरत नहीं डायरेक्ट फोटो सेलेक्ट करो और डाउनलोड कर लो.

10 Best PNG Download Websites for Free!- freepnging
10 Best PNG Download Websites for Free! – Free PNGing

Cleanpng

Cleanpng एक दम जबरदस्त png इमेज के लिए अच्छी साइट है. सभी प्रकार के इमेजेज को सर्च बार में टाइप करें और सर्च करें काफी हाई रेसोलुशन की इमेज मिलती है इस वेबसाइट में। बिना किसी लॉगिन के बिल्कुल free में.

10 Best PNG Download Websites for Free!- cleanpng
10 Best PNG Download Websites for Free! – Cleanpng

Pngmart

Pngmart भी Png इमेजेज के लिए अच्छा है यहाँ आप 101,509+ Free हाई क्वालिटी के  Transparent PNG images मिलते है, आप अपने डिज़ाइन के हिसाब से चुन सकते हैं।

10 Best PNG Download Websites for Free pngmart
10 Best PNG Download Websites for Free! – PNG MART

Pngkey 

Pngkey में भी आप 1,157,790 transparent png इमेजेज प्राप्त कर सकते है. एक विशाल संग्रह है इस वेबसाइट में बिलकुल क्लीन हाई रेसोलुशन की इमेज आपको मिलेगी।

10 Best PNG Download Websites for Free!- pngkey
10 Best PNG Download Websites for Free! –

PNG’S IMPORTANT POINTS

  • इंटरनेट पर उपयोग किया जाने वाला अनकंप्रेस्‍ड रास्टर इमेज फॉर्मेट है।
  • GIF इमेजेज की तरह, PNG इमेज भी ट्रांसपेरेंट इमेज होती है ।
  • PNG फाइलें 24bit RGB कलर पैलेट और ग्रेस्केल इमेज डिस्‍प्‍ले करने में सक्षम हैं।
  • PNG इमेजेज RGB कलर को सपोर्ट करता है, CMYK कलर को सपोर्ट प्रदान नहीं करती हैं।
  • PNG अन्य इमेज फ़ाइल टाइप जैसे JPG या GIF से बहुत बड़े होते हैं।
  • दोषरहित कम्प्रेशन – इमेज कम्प्रेशन के बाद विस्तार और गुणवत्ता नहीं खोता है।
  • बड़ी संख्या में रंगों को सपोर्ट करता है जिसमें फोटोग्राफ और ग्राफिक्स शामिल हैं।
  • PNG फॉर्मेट टेक्‍स्‍ट, लाइन आर्ट और ग्राफिक्स वाले चित्रों के लिए आदर्श है।
  • PNG विस्तृत, हाई- कंट्रास्ट इमेजेज को भी अच्छी तरह से संभालता है।

Conclusion

दोस्तों तो आज हमने सीखा png इमेज कैसे डाउनलोड करना है, किसी भी डिज़ाइन की जान होती है इमेज और इमेज जितना क्लियर होगा उतना ही डिज़ाइन आपका खूबसूरत बनता है. और हमने कोशिश किया है कि वही वेबसाइट आपको  बताये जिनमे आपको लॉगिन न करना पड़े, सोशल मीडिया हो या यूट्यूब चैनल इमेज की जरुरत सब को है. और आप जितनी अच्छी क्रिएटिविटी करेंगे उतना अच्छा है ये आप पर निर्भर करता है मेरा काम आपको इम्पोर्टेन्ट जानकारी देना जो आपके काम को करे और आसान।

आपको इनमे से कौन सा वेबसाइट पसंद आया निचे कमेंट में जरूर बतायें और इस पोस्ट को अपने डिज़ाइनर भाइयों को भी शेयर कर दीजिये ताकि उनका भी डिजाइनिंग में टाइम बचे।

इसे भी पढ़े – 14 Best Image Background Remover Online

FAQ’s

PNG का पूरा नाम क्या है?

PNG की Full Form “Portable Network Graphic” होती है।

PNG को किस वर्ष में बनाया गया था ?

दिसंबर 1994 में बनाया गया था

PNG का उपयोग कहां किया जाता है ?

इस इमेज  को आप ग्राफिक्स डिज़ाइन, विजिटिंग कार्ड्स, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स डिज़ाइन, वीडियो आदि में उपयोग  किया जाता है. यह ट्रांसपरेंट क़्वालिटी की बैकग्राउंड इमेज होती है जो किसी भी बैकग्रॉउंड में सेट करने में आसानी होती है।

 

आज के में 10 Best PNG Download Websites for Free! आपने जाना की कैसे हम फ्री में PNG इमेज को डाउनलोड कर सकते है, डिजाइनिंग के लिए हमेशा हमें ऐसे इमेजेज की जरुरत पड़ती है आशा करता हु आपको ये जानकारी पसंद आई होगी तो एक कमेंट तो बनता है। और कोई सुझाव हो तो भी हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

रेनी जॉन Techbigul.com के लेखक हैं। आप हमेशा कुछ नया सीखने के इच्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, हमसे जुड़ें और अपनी तकनीकी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment